उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या के दो प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास पर 2.23 करोड़ रुपए खर्च करेगी। तुलसीदास जी के छावनी मंदिर और कम्हरिया बाबा मंदिर के लिए यह धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से 1.34 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
तुलसीदास छावनी मंदिर में पर्यटक सुविधाएं
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि छावनी मंदिर के विकास के लिए 1.23 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 74 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। इस राशि से मंदिर परिसर के जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार, स्वच्छता व्यवस्था, और पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
कम्हरिया बाबा मंदिर में आधुनिक सुविधाएं
तारून ब्लॉक में स्थित कम्हरिया बाबा मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से 60 लाख रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इस बजट से यात्री शेड, शौचालय, बेंच, इंटरलॉकिंग, चबूतरा, साइनेज और सोलर लाइट जैसी सुविधाओं का निर्माण होगा।
अयोध्या को मिलेगी वैश्विक पहचान
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। सरकार का उद्देश्य है कि आध्यात्मिक स्थलों का विकास कर उन्हें विश्वस्तरीय पहचान दी जाए, जिससे श्रद्धालु दिव्य और धार्मिक अनुभव प्राप्त कर सकें।