30 पेटी अवैद्य अंग्रेजी शराब बरामदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

संजय मिश्र,
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश की देवरिया जिले के लार थाने की पुलिस ने बुधवार तड़के मेहरौना चौकी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान सब्जियों से भरी बोलेरो मैक्सी ट्रक (नंबर PB08EN0839) से यह शराब जब्त की। पंजाब निर्मित शराब को आरोपियों ने आलू और करैले की सब्जी के बीच में छुपा कर बिहार ले जा रहे थे।जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये तक आंकी गई है।इस कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं।जिसमे बिट्टू शाहू पुत्र बिजली शाहू जो बिहार के खगड़िया जिला के बेलदौर गांव का निवासी है तथा दूसरा अजय साहनी पुत्र त्रिशूल साहनी बेगूसराय जिले के बछावरा थाना के अरवां गांव का रहने वाला हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में लार थाना प्रभारी उमेश कुमार बाजपेयी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक कुमार शुक्ल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लार में मामला दर्ज करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा जनपद में अवैद्य शराब और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार कार्रवाई जारी है।


