पालीगंज के बिक्रम थाना क्षेत्र में वारदात के बाद हंगामा, परिजनों ने सड़क जाम कर की गिरफ्तारी की मांग
पटना। बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत बिक्रम थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दो युवकों की मंदिर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात मंझौली-सिंघारा रोड पर गुरिल्ला स्थान के पास हुई। घटनास्थल से पुलिस ने एक अपाचे बाइक और 12 गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। स्थानीय लोगों ने गोलीबारी की आवाज सुनते ही डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों युवकों को बेहद करीब से गोली मारी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एक युवक की पहचान बिक्रम ब्लॉक के बाघाकोल निवासी के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार ने बताया कि घटना के फौरन बाद एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक दर्जन से अधिक खोखे बरामद हुए हैं और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। घटना की खबर मिलते ही पीड़ित परिवार के लोग भड़क उठे। उन्होंने बिक्रम थाना का घेराव कर दिया और मुख्य चौक पर सड़क जाम कर दो घंटे तक प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
हालात बिगड़ते देख मौके पर सिटी एसपी, डीएसपी समेत एक दर्जन से अधिक थानों की पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि इस डबल मर्डर केस में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। अधिकारी स्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिया गया है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.