[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » पिकनिक पर गए दो युवक डूबे

पिकनिक पर गए दो युवक डूबे

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से चार दोस्त एक साथ मिलकर पिकनिक मनाने के लिए वाराणसी के लिखनिया दरी गए थे। जहां पर रविवार को चुना दरी में नहाते वक्त गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों डूबे युवकों को पानी के गहरे कुंड में खोजबीन की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। सोमवार को गोताखोर बुलाकर दोनों की खोजबीन किया है। पुलिस ने परिजनेां को भी सूचित कर दिया है।
चार दोस्त एक साथ मिलकर गए थे वाराणसी

वाराणसी शक्ति नगर मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के लिखनिया दरी के चुना दरी में रविवार को चार युवक 27 वर्षीय भानू मौर्य पुत्र उमाशंकर मौर्य निवासी महाराज नगर थाना धरहरा जिला लखीमपुर खीरी, 24 वर्षीय अंकित दूबे पुत्र रामदुलार दूबे पता अज्ञात, 23 वर्षीय आयुष गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी रुचि खंड शारदा नगर आशियान लखनऊ,24 वर्षीय अमित कुमार पुत्र प्रेमनाथ वर्मा निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा यह चारों साथी लखनऊ से वाराणसी गए थे।

दोनों चुना दरी के गहरे जलकुंड में डूब गए

पुलिस के अनुसार वहां से बाइक द्वारा रविवार को दोपहर में लिखनिया दरी घूमने पहुंचे और लिखनिया दरी से तीन किलोमीटर अंदर प्रतिबंधित स्थल चुना दरी में चले गए और वहां पानी में नहाते वक्त दो युवक भानू मौर्य व अंकित दूबे गहरे पानी चले गए और डूबने लगे। साथियों ने बचाने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई और दोनों चुना दरी के गहरे जलकुंड में डूब गए।साथियों ने तीन किलोमीटर पैदल चलकर बाहर आए और लिखनीया दरी पर तैनात पुलिस को सूचना दिया।

पुलिस डूबे युवकों की तलाश में जुटीं

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों डूबे युवकों को खोजने का प्रयास किया लेकिन शव नहीं मिल पाए। एसआई अमरनाथ यादव ने बताया की अंधेरा होने के कारण प्रयास असफल रहा। डूबने वाले युवक भानु मौर्य पुत्र उमाशंकर निवासी महराजनगर थाना धरहरा लखीमपुर खीरी, वहीं दूसरा साथी अंकित दुबे पुत्र रामदुलार दुबे (24) निवासी अज्ञात का पता नहीं चल पाया।साथी आयुष गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गुप्ता रुचि खंड शारदा नगर आशियाना लखनऊ, अमित कुमार पुत्र प्रेम नाथ वर्मा शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा यह दोनों साथियों ने पुलिस को सूचना दी थी।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com