[the_ad id="4133"]
Home » अंतरराष्ट्रीय » यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा के रायसीना डायलॉग में भाग लेने की संभावना

यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा के रायसीना डायलॉग में भाग लेने की संभावना

नई दिल्ली। यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा के रायसीना डायलॉग की पैनल चर्चा में भाग लेने की उम्मीद है। रायसीना डायलॉग भू-राजनीति और भू-रणनीति पर प्रतिवर्ष यहां आयोजित होने वाला एक प्रमुख सम्मेलन है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हाल में ओवल हाउस में हुई तीखी बहस की पृष्ठभूमि में सिबिहा की संभावित यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

एक सूत्र ने बताया, यूक्रेनी विदेश मंत्री रायसीना डायलॉग के लिए दिल्ली आएंगे। उन्हें ब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) से निमंत्रण मिला है। राजनयिक सूत्रों ने यह भी बताया कि सिबिहा रायसीना डायलॉग से इतर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 17 से 19 मार्च तक होने वाले रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि होंगे। तुर्की, लिथुआनिया, स्लोवेनिया, इटली, आयरलैंड, नीदरलैंड, नॉर्वे और एस्टोनिया के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। रायसीना डायलॉग के आयोजक ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को भी आमंत्रित किया है। हालांकि, एक राजनयिक सूत्र ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण वह शायद इस कार्यक्रम में शामिल न हो पाएं। एक सूत्र ने बताया, रूसी थिंक टैंक के कई लोग इस वार्ता में हिस्सा लेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण विदेश मंत्री के इसमें शामिल होने की संभावना नहीं है।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com