संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 6.70 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गांधी चौक फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे से की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुकेश दुबे पुत्र सीताराम दुबे निवासी गांव जगनचक, अहिरौली बघेल थाना बनकटा के रुप मे हुई है।
कोतवाली पुलिस रात के समय गश्त पर निकली हुई थी। इसी बीच रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए एक नौजवान युवक पर पड़ी ,जो पीठ पर बैग लटकाए हुए था। पुलिस ने उसे रुकने के लिए इशारा किया, तो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा।यह देख पुलिस कर्मियो ने उसे दौड़ाकर गांधी चौक के पास से धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 6.70 किलोग्राम अवैद्य गांजा बरामद हुआ। क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करी व बिक्री के विरुद्ध “ऑपरेशन प्रहार” तहत लगातार छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर सुसंगत धाराओं में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
