निश्चय टाइम्स देवरिया। यूपी के देवरिया जिले के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी की टंकी में तैरता हुआ मिला। शव मिलने से कॉलेज परिसर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में सोमवार पांचवीं मंजिल की छत पर बनी एक पानी की टंकी में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता मिला।पानी का इस्तेमाल पीने के लिए हो रहा था।पानी से दुर्गंध आने पर लोगो ने इसकी शिकायत की। पहले तो टोटी और सप्लाई लाइन की जांच की गयी। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उसके बाद सफाई कर्मचारी बांस की सीढ़ी लगाकर छत पर बने टंकी पर पहुंचे और ढक्कन हटाया तो होश उड़ गए। पानी की टंकी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता दिखाई दिया। शव मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को टंकी से बाहर निकाला गया।घटना स्थल पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है। प्रथम दृष्टिया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और हत्या से इन्कार नहीं किया जा सकता। फिलहाल जल आपूर्ति को रोक दिया गया है और टंकी को साफ कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल कॉलेज में आने-जाने वालों की जानकारी खंगाल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शव की पहचान और मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
