नई दिल्ली – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। इससे पहले चिराग को एसएसबी के कमांडो सुरक्षा दे रहे थे, लेकिन अब उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जाएगी। यह निर्णय इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट रिपोर्ट के बाद लिया गया है।
Z कैटेगरी सुरक्षा में 33 गार्ड रहेंगे तैनात
चिराग पासवान की सुरक्षा के लिए अब 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जिसमें 10 सशस्त्र स्टैटिक गार्ड उनके घर पर सुरक्षा में होंगे। इसके अलावा, 6 पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) 24 घंटे मौजूद रहेंगे। तीन शिफ्टों में 12 सशस्त्र कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे, साथ ही 2 वाचर्स और 3 प्रशिक्षित ड्राइवर भी चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे।
IB अलर्ट के बाद सुरक्षा में बदलाव
चिराग पासवान की सुरक्षा में यह बदलाव हालिया घटनाओं और IB की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से यह फैसला उनकी बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों के मद्देनजर लिया गया है, जिसे उनके समर्थकों और पार्टी ने स्वागत किया है।
भारत में सुरक्षा श्रेणियां
भारत में गृह मंत्रालय द्वारा विशिष्ट व्यक्तियों को विभिन्न श्रेणियों की सुरक्षा प्रदान की जाती है, जिसमें X, Y, Y Plus, Z, और Z Plus श्रेणियां शामिल हैं। इनमें Z कैटेगरी एक उच्च सुरक्षा श्रेणी मानी जाती है, जिसमें चौबीसों घंटे प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। प्रधानमंत्री को एसपीजी सुरक्षा मिलती है, जो देश में सर्वोच्च सुरक्षा व्यवस्था है।
चिराग पासवान को मिली इस सुरक्षा से उनकी राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.