निश्चय टाइम्स, डेस्क। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रख्यात विद्वान, साहित्यकार एवं विचारक डॉ. नागेन सैकिया से डिब्रूगढ़ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा की। डॉ. सैकिया के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए, सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “डॉ. नागेन सैकिया के दर्शन और अमूल्य योगदान ने राष्ट्रीय जीवन को समृद्ध किया है और युवा पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। उनसे मिलना, उनका आशीर्वाद प्राप्त करना और उनकी बुद्धिमानी भरी सलाह से लाभ उठाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। उनके शब्द सचमुच प्रेरणादायक रहे हैं।”
