उत्तर प्रदेशधर्मलखनऊ

कानपुर देहात में भगवान श्री कृष्ण की अनोखी कहानी, “22 साल से मालखाने में कैद”

भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में अपने माता-पिता को कंस मामा की कैद से आजाद करवाया था, लेकिन कलयुग में कानपुर देहात के थाना शिवली के मालखाने में भगवान श्री कृष्ण 22 वर्षों से कैद हैं। कानूनी दांवपेच के चलते अभी तक भगवान श्रीकृष्ण की रिहाई का फरमान कोर्ट से नहीं आ सका है।

पिछले 22 सालों से हर जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण के साथ भगवान के बड़े भाई बलराम और देवी राधा जी की मूर्तियों को बाहर लाया जाता है और पुलिस कर्मी हर साल मूर्तियों को बाहर निकालकर उन्हें स्नान करावाते हैं और नए कपड़े पहनाते हैं। उसके बाद विधि-विधान से पूजा पाठ करते हैं और फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस कर्मी बड़ी धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाते हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवली कस्बे में प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर है। 12 मार्च 2002 को देर रात भगवान श्री कृष्ण, देवी राधा और बलराम की अष्टधातु की चार बड़ी मूर्तियां चोरी हुई थीं। मूर्तियां चोरी होने के बाद मंदिर के संरक्षक ने शिवली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने 1 सप्ताह में ही चोरों को गिरफ्तार कर मूर्तियों को बरामद कर लिया था। लेकिन कानूनी प्रक्रिया के चलते भगवान श्री कृष्ण, देवी राधा और बलराम की अष्टधातु की मूर्तियों को थाना शिवली के मालखाने में सुरक्षित रखना पड़ा और कानूनी प्रक्रिया के चलते 22 साल बीत गए लेकिन भगवान श्री कृष्ण को मालखाने से रिहाई नहीं मिल सकी।

थाना प्रभारी ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के चलते मंदिर में मूर्तियों को स्थापित नहीं किया जा सकी है। लेकिन ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिवर्ष जन्माष्टमी पर मूर्तियों को मालखाने से निकलवा कर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव विधि विधान के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button