लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है जो 12 मार्च तक चलेगी। इस वर्ष कुल 54 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इस वर्ष हाईस्कूल में 27,32,216 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 27,05,017 यानि कुल 54,37,233 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा के लिए 8140 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां परीक्षार्थी अपनी परीक्षा देंगे। राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम से 54 से अधिक कंप्यूटरों द्वारा परीक्षा की निगरानी की जाएगी।
नई व्यवस्था के तहत प्रश्न पत्रों की केंद्र बार कोडिंग की जाएगी, जिससे सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। निगरानी की शुरुआत राज्य स्तर पर की जा रही है, साथ ही विद्यालय और जनपद स्तर पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी या नकल करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
