लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेजी है। इसमें राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन का नाम प्रमुखता से शामिल है, जो पिछले लोकसभा चुनाव में प्रचार करने नहीं आई थीं। वहीं, जेल में बंद सपा नेता आजम खां का भी नाम स्टार प्रचारकों की सूची में दर्ज है।
जया बच्चन फिर बनीं स्टार प्रचारक
जया बच्चन, जो पिछले लोकसभा चुनाव में भी स्टार प्रचारकों की सूची में थीं लेकिन प्रचार करने नहीं आईं, इस बार के उपचुनावों के लिए फिर से सपा की स्टार प्रचारक बनाई गई हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सांसद डिंपल यादव, और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं के नाम भी इस सूची में शामिल हैं।
अन्य प्रमुख स्टार प्रचारक
सपा की स्टार प्रचारकों की सूची में रामजी लाल सुमन, श्याम लाल पाल, बाबू सिंह कुशवाहा, हरेंद्र मलिक, लालजी वर्मा, अवधेश प्रसाद, नरेश उत्तम पटेल, माता प्रसाद पांडेय, विशम्भर प्रसाद निषाद, और रामअचल राजभर जैसे कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इनके साथ-साथ जावेद अली खान, महबूब अली, देवेश शाक्य, और जुगुल किशोर वाल्मीकि जैसे नए और पुराने नेता भी इस सूची में मौजूद हैं।
सपा की रणनीति में बदलाव
सपा की इस सूची में प्रमुख नेताओं के साथ जया बच्चन जैसे नामों को शामिल करना संकेत देता है कि पार्टी इस बार उपचुनाव में अधिक प्रभावशाली चेहरों को मैदान में उतारना चाहती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.