अयोध्या. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे और यहां मंडल कारागार में बंद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. मुलकाता के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अजय राय ने प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों में नेम प्लेट लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया. अजय राय ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है और इस फरमान को वापस लेना चाहिए. ये तुगलकी राजनीति है.
इस दौरान जब उनके यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर पूछा गया तो अजय राय ने कहा कि दसों सीट हम जीतेंगे. भाजपा को सभी सीटों पर हराएंगे. बता दें कि यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. कांग्रेस गठबंधन के तहत चार सीटों की डिमांड कर रही है. लेकिन सपा दो सीट ही देने को तैयार है. हालांकि, अखिलेश यादव की एक शर्त यह भी है कि इंडिया गठबंधन के तहत सपा को महाराष्ट्र और हरियाणा में 12 और 5 सीटें दी जाएं. दरअसल, उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होगा. ऐसे में सीटों को लेकर अभी से खींचतान भी शुरू है.
हार्दिक पांड्या का नताशा स्टैनकोविच से हो गया तलाक, किसके पास रहेगा बेटा!
अयोध्या के डेवलपमेंट पर अजय राय ने कहा कि, “अयोध्या के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है. गुजरात की कंपनियों को सारे काम दिए गए हैं. चाहे राम पथ का निर्माण हो, चाहे भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो, यह आरोप हमने नहीं लगाया है. यह आरोप राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने लगाया है, जो सबसे पुराने पुजारी है, जो विगत कई वर्षों से भगवान राम की सेवा करते आ रहे हैं. अयोध्या भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. पूरे गुजरात की कंपनियां यहां आकर डेरा डालकर लूट रही है. कांग्रेस लगातार भ्रष्टाचार से लड़ रही है. बनारस में भी सरकार ने 40 हजार करोड रुपए खर्च किया है लेकिन वहां की भी दशा खराब है. सरकार चाहे जितना पैसा विकास में खर्च करें सब गुजरात की कंपनियां ले जा रही है. कांग्रेस इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतर कर लड़ेगी. भ्रष्टाचार में पूरी बीजेपी लिप्त है. भाजपा में आपस में ही झगड़े हो रहे हैं, अब यह जाने वाले हैं.
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





