UP Crime: बाराबंकी में युवक की बेरहमी से हत्या, जमीनी रंजिश का शक, गांव में फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में स्थित डड़ियामऊ गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने एक निजी क्लीनिक में सो रहे युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सत्येंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है।
रविवार सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी मिली, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सत्येंद्र पिछले एक साल से मलौली गांव के पास अपना क्लीनिक चला रहा था और गांव के लोगों में उसकी छवि एक मेहनती और शांत स्वभाव के युवक की थी। परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके दो छोटे भाई ओमकार और देवेश, तथा तीन बहनें हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है और एक अभी अविवाहित है।
मृतक की मां ने हत्या का शक गांव के ही कुछ लोगों संतलाल, किशोर, राजेंद्र प्रसाद और लाल बहादुर पर जताया है। उन्होंने बताया कि पुरानी जमीनी रंजिश के चलते सत्येंद्र को जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी थीं। कुछ दिन पहले जमीन को लेकर विवाद और मारपीट भी हुई थी। इसी विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। मसौली थाना प्रभारी ने बताया कि अभी किसी के खिलाफ आरोप स्पष्ट रूप से साबित नहीं हुए हैं। हालांकि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह घटना न सिर्फ बाराबंकी बल्कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। एक युवक की क्लीनिक में सोते समय हुई निर्मम हत्या, ग्रामीणों और परिजनों में भय का माहौल बना रही है।



