उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। हालांकि, अभी तक उनके फैसले से जुड़ी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
प्रो. पाण्डेय का शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा है। वर्ष 2011 से 2014 तक उन्होंने समाजशास्त्र विभाग की प्रमुख के रूप में कार्य किया। इसके बाद 2015 से 2017 तक वे यूजीसी के मानव संसाधन विकास केंद्र की निदेशक रहीं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा और शोध के क्षेत्र में कई अहम पहलें कीं।
उनके इस्तीफे को लेकर शैक्षणिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रयागराज समाचार के अनुसार आयोग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक प्रतिक्रिया जल्द सामने आ सकती है।
फिलहाल आयोग में नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हैं। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही इस पद पर नई नियुक्ति कर सकती है ताकि आयोग के कार्य प्रभावित न हों।
