UP Encounter: ‘पुलिसवालों का रोज का ड्रामा, गाड़ी चढ़ाकर मार डालो

जौनपुर में सिपाही को रौंदने वाले तस्कर की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब पशु तस्करों ने पुलिसकर्मियों को खुली चुनौती देते हुए कहा — “पुलिस वालों का रोज का ड्रामा हो गया है, गाड़ी चढ़ाकर मार डालो, तभी सुधरेंगे” — और इसके बाद तेज रफ्तार पिकअप से हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह को रौंद दिया। इस वीभत्स हमले में कांस्टेबल की मौत हो गई।

घटना चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर रात करीब 11:40 बजे हुई, जब पुलिस ने पशु तस्करों को पकड़ने के लिए बैरिकेडिंग कर रखी थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम सतर्क थी, लेकिन तस्कर बेहद आक्रामक मंसूबे के साथ आए थे। उन्होंने जानबूझकर गाड़ी चढ़ाकर दुर्गेश सिंह को कुचल दिया, जिससे उनका सिर बुरी तरह जख्मी हुआ और ब्रेन हैमरेज के चलते अस्पताल में मौत हो गई।
त्वरित जवाबी कार्रवाई, एक बदमाश ढेर
पुलिस ने इस हमले के बाद 15 थानों की फोर्स के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी। करीब 3:30 बजे सतमेसरा गांव में मुठभेड़ हुई, जिसमें मुख्य आरोपी सलमान (निवासी मुथरापुर कोठवा, थाना जलालपुर) पुलिस की गोली से मारा गया। वहीं उसके दो साथी, नरेंद्र यादव (वाराणसी) और गोलू (चंदौली) गोली लगने से घायल हुए। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस रिकॉर्ड और तस्करों का नेटवर्क
जांच में सामने आया है कि केराकत सर्किल में 59 पशु तस्कर चिन्हित हैं, जिनमें से कुछ पर ही कार्रवाई हुई है।
-
केराकत: 27 में से 0 पर कार्रवाई
-
जलालपुर: 16 में से 5 को जेल
-
गौराबादशाहपुर: 7 में से 4 पर कार्रवाई
-
चंदवक: 9 में से 1 गिरफ्तार
इस लापरवाही ने पुलिस महकमे में चिंता बढ़ा दी है। सीओ अजीत रजक ने बताया कि अभी एफआईआर में पशु तस्करी की धारा शामिल नहीं है, लेकिन जांच के दौरान धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

गाड़ी से कुचलने की रणनीति
तस्करों ने पुलिस बैरिकेडिंग को धता बताते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाई। रेलवे क्रॉसिंग पर रास्ता बंद देखकर वापस खुज्जी मोड़ की ओर लौटे और इस बार सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए हेड कांस्टेबल दुर्गेश को कुचल डाला। इसके बाद पिकअप मारिकपुर गांव की ओर भाग निकला।

बहादुर सिपाही की शहादत
36 वर्षीय दुर्गेश सिंह, निवासी उकनी गांव, थाना सकलडीहा, चंदौली, अपनी ड्यूटी निभाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी मौत से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और बचे हुए तस्करों की तलाश जारी है।


