बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चार साल की मासूम बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इज्जत नगर थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौधरी गांव में बच्ची का शव बोरे में बंद ताई के घर से बरामद किया गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्ची की ताई और उसके ससुर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
बच्ची के गायब होने से हत्या तक का मामला
शनिवार को शिकारपुर चौधरी निवासी मजदूर राजू की चार साल की बेटी मिस्टी घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गई। परिजनों ने आसपास के घरों और मोहल्ले में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परेशान परिजनों ने इज्जत नगर थाने पहुंचकर बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
ताई के घर में बोरे में मिला शव
रात करीब 10 बजे पुलिस ने आसपास के घरों की तलाशी ली, तभी राजू के घर के बगल में स्थित उसकी ताई सावित्री के घर में बोरे में बंद मिस्टी का शव मिला। इस पर परिजनों ने सावित्री और उसके रिश्ते के ससुर गंगाराम पर हत्या का आरोप लगाया।
तंत्र-मंत्र के शक में हत्या का आरोप
परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्ची की जान ली गई। पुलिस ने ताई और उसके ससुर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है, और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।