UP: शादी में जा रही महिला के बैग से 15 लाख के गहने और नकदी चोरी, बस में सफर के दौरान वारदात

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। एक महिला शादी समारोह में शामिल होने बस से जा रही थी, तभी रास्ते में उसके बैग से करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और 15 हजार रुपए नकद चोरी हो गए। पीड़ित महिला आशा सिंह, जो जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र की निवासी हैं, अपने मायके मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र स्थित बरैनी गांव में रह रही थीं। 16 अप्रैल को वह भदोही में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस से निकली थीं।
जैसे ही वह भदोही के इंदिरा मिल पर बस से उतरीं और अपना बैग चेक किया, तो पाया कि उसमें रखे लाखों के गहने और नकदी गायब हैं। इस घटना से वह सदमे में आ गईं। पीड़िता ने तत्काल कपसेठी थाने में शिकायत दर्ज कराई। कपसेठी थाना प्रभारी अरविंद सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और बस में मौजूद अन्य यात्रियों से पूछताछ कर चोरी की कड़ी जोड़ने में जुटी है। वारदात ने शादी के माहौल में मातम घोल दिया है।



