गोरखपुर कबड्डी टूर्नामेंट में यूपी पुलिस ने जीता खिताब

निश्चय टाइम्स, लखनऊ । गोरखपुर में ब्रह्मलीन परमपूज्य महंत अवेदनाथ अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट, जो 01 से 04 दिसंबर 2025 तक आयोजित हुआ, में उत्तर प्रदेश पुलिस कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेलवे टीम को 32–17 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 12 टीमों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस टीम ने अपने अनुशासित प्रशिक्षण, रणनीति और टीमवर्क के दम पर पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रभुत्व बनाए रखा।इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस कबड्डी टीम के प्रशिक्षक व उप निरीक्षक अर्जुन सिंह एवं कुशल खिलाड़ी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक अर्जुन देशवाल, आरक्षी 232290183 शुभम कुमार, आरक्षी 232340500 शिवम् चौधरी तथा आरक्षी 232030370 धनंजय सिंह द्वारा प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम को शानदार विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खिलाड़ियों की फिटनेस, फुर्ती और समन्वय ने उत्तर प्रदेश पुलिस टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई और अंततः टीम ने आत्मविश्वास के साथ प्रतिद्वंद्वी को बड़े अंतर से पराजित कर खिताब जीत लिया।
इस अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने यूपी कबड्डी संघ के महा सचिव राजेश सिंह, यू॰पी॰ पुलिस कबड्डी टीम के कोच उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, टीम मैनेजर कुलदीप सिंह तथा संपूर्ण उत्तर प्रदेश पुलिस कबड्डी टीम को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाइयाँ दी गयी और खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस उल्लेखनीय सफलता पर राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, डा. रामकृष्ण स्वर्णकार, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, उत्तर प्रदेश तथा डॉ० प्रीतिन्दर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन एवं सचिव, उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा भी कबड्डी टीम को बधाई देते हुए उम्मीद व्यक्त की गई कि उत्तर प्रदेश पुलिस खेलों के क्षेत्र में इसी प्रकार की उपलब्धियाँ अर्जित कर उत्तर प्रदेश पुलिस का गौरव बढ़ाती रहेगी।



