उत्तर प्रदेशप्रयागराजशिक्षा

यूपी टीजीटी परीक्षा फिर स्थगित, दिसंबर की तिथि रद्द

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली टीजीटी चयन लिखित परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 18 और 19 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है। आयोग ने मंगलवार को हुई बैठक में परीक्षा टालने पर सहमति बनाई। उप सचिव ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी, जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर देख सकेंगे।

यह पहली बार नहीं है जब टीजीटी परीक्षा टली है। इससे पहले इसे 15–16 अक्टूबर 2025, फिर 4–5 अप्रैल, 14–15 मई, और 21–22 जुलाई की तिथि पर प्रस्तावित किया गया था। लेकिन हर बार परीक्षा किसी न किसी कारण से स्थगित होती रही। लगातार तीन साल से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों में अब नाराज़गी बढ़ती जा रही है।

जनवरी 2022 में यूपी में 3539 टीजीटी पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके लिए 8.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इतने बड़े स्तर पर भर्ती प्रक्रिया अटकी रहने से छात्रों को चयन प्रक्रिया के भविष्य को लेकर असमंजस बना हुआ है।

यूपी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा 2025 ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र और पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी।

एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएں – upsessb.pariksha.nic.in

  2. “UP TGT Admit Card” लिंक पर क्लिक करें

  3. लॉगिन पेज पर पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि भरें

  4. एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सुरक्षित रखें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button