लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस विभाग ने सतर्कता अनुभाग के तहत उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज संपत्तियों की जानकारी मांगी है।
सूत्रों के मुताबिक, विजिलेंस ने विधायक, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों का ब्योरा तलब किया है। इसमें जमीन, मकान, फ्लैट, व्यवसायिक और कृषि भूमि शामिल हैं। जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या ये संपत्तियां उनकी आधिकारिक आय के अनुरूप हैं या अवैध रूप से अर्जित की गई हैं।
गौरतलब है कि उमाशंकर सिंह बसपा के इकलौते विधायक हैं और उनकी राजनीतिक स्थिति को देखते हुए यह मामला अहम माना जा रहा है। इसके अलावा, वह यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समधी भी हैं, जिससे इस प्रकरण को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
विजिलेंस विभाग जल्द ही अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.