उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं, तराई क्षेत्र के 10 जिलों में सोमवार और मंगलवार को घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। हालांकि, दिन के समय धूप निकलने से तापमान में वृद्धि होगी।
सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह के बाद अच्छी धूप खिली। इसके चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पछुआ हवाओं के कारण कोहरे के घनत्व में भी कमी आई है।
इन जिलों में घना कोहरा और बूंदाबांदी के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जिलों में घने कोहरे की संभावना बनी हुई है।
तापमान में रहेगा बदलाव
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी दिनों में दिन का तापमान बढ़ सकता है, लेकिन रात में ठंड का असर बरकरार रहेगा। इस बदलाव से फसलों और जनजीवन पर प्रभाव पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने नागरिकों को कोहरे और ठंड से सतर्क रहने की सलाह दी है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.