भदोही – उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के जद्दोपुर गांव में गुरुवार सुबह 35 वर्षीय अन्नू देवी अपने तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूद गई। यह भयावह घटना गांव के लोगों को झकझोर कर रख गई। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल से केवल 3 वर्षीय बेटे दिव्यांश का शव बरामद किया गया है। अन्य दो बच्चों और अन्नू देवी की तलाश में गोताखोरों की मदद ली जा रही है। जानकारी के अनुसार, अन्नू देवी कुछ समय पहले अपने परिवार के साथ मुंबई से गांव लौटी थीं। वे अपनी सास चमेलिया देवी की तेरहवीं में शामिल होने आई थीं। सास की मृत्यु के बाद से अन्नू गहरे सदमे में थीं। परिजनों के अनुसार, वह अक्सर कहती थीं, “अब किसके सहारे जियूंगी?” गुरुवार सुबह उन्होंने अपनी बेटी दीक्षा (8), बेटे सूर्यांश (6) और दिव्यांश (3) को लेकर तालाब का रुख किया और सभी के साथ छलांग लगा दी। सुबह जब दिव्यांश का शव तालाब में मिला तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू कराया।
थाना प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कदम उठाए जाएं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.