
नई दिल्ली। देशभर में UPI (Unified Payments Interface) सर्विस सोमवार को अचानक ठप हो गई, जिससे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे प्रमुख डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स काम करना बंद कर गए। लाखों यूजर्स को पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस आउटेज को लेकर यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं और मीम्स की बाढ़ आ गई है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है कि यह समस्या तकनीकी है या मेंटेनेंस के कारण।


