समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के एक बयान से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। कन्नौज में एक सभा के दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वह गौशालाएं बनवा रही है। इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने उन पर तीखा हमला बोला। भाजपा सांसद रवि किशन और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा समेत कई नेताओं ने अखिलेश को सनातन विरोधी करार दिया।
अखिलेश यादव का बयान अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था, “भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं, यह तो वही जाने, लेकिन इसके लिए जो पैसा आ रहा है, वह भी खा जा रहे हैं।”
भाजपा का पलटवार अखिलेश यादव के इस बयान पर भाजपा ने आक्रामक प्रतिक्रिया दी। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “गाय हमारी माता है और गोबर उतना ही पवित्र। इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना गलत है।” वहीं, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशना चाहिए, न कि दुर्गंध और सुगंध।”
संबित पात्रा का हमला भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अखिलेश पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “ये सभी पार्टियां सनातन के विरोध में आवाज उठाती रहती हैं। अगर हिंदुस्तान में रहकर कोई सनातन का अपमान करता है, तो उसे राजनीति छोड़ देनी चाहिए।”
इत्र घोटाले का जिक्र भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने इत्र घोटाले का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “इत्र पार्क के साथ इत्र घोटाला भी हो चुका है। गौशाला में आस्था को तलाशना चाहिए, न कि सुगंध और दुर्गंध।” भाजपा नेताओं के तीखे बयान के बाद यह विवाद और गहरा गया है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




