आज शनिवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, पैरामेडिकल विज्ञान संकाय में उत्तर प्रदेश दिवस-2025 का आयोजन अधिष्ठाता पैरामेडिकल विज्ञान प्रो. अतिन निशचल के निर्देशन में किया गया। जिसमें पैरामेडिकल बैच 2024 के छात्र/छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का विषय – “ONE DISTRICT ONE PRODUCT” रहा। इसमें अंतर्राष्ट्रीय छात्र/छात्राओं द्वारा अपने जिले की किसी एक विशिष्ट वस्तु अथवा क्षेत्र के समाहित विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए गए।
कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में अधिष्ठाता पैरामेडिकल विज्ञान संकाय प्रो. अतिन निशचल, अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो. आर. एस. कुशवाहा, अधिष्ठाता नर्सिंग संकाय प्रो. पुनीता मानिक, पैरामेडिकल सह अधिष्ठाता प्रो. अतिन निशचल उपस्थित रहे।
प्रथम -आयुषी पांडे,द्वितीय-अदिति और तृतीय स्थान – रतीन वर्मा ने प्राप्त किया
कार्यक्रम का समापन पैरामेडिकल एक्टिविटीज सेल की मिर्जा रचना वर्मा, मिस सौम्या राय एवं अनुराग त्रिपाठी द्वारा किया गया। पूर्व व वर्तमान पैरामेडिकल एक्टिविटीज सेल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.