उत्तर प्रदेश पर्यटन को जयपुर ट्रेवल बाजार में मिला द्वितीय पुरस्कार
‘द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार-2025’ में सांस्कृतिक विरासत की शानदार प्रस्तुति ने दिलाया सम्मान
लखनऊ, जयपुर में 4 से 6 मई तक आयोजित प्रतिष्ठित ‘द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार-2025’ (GITB) में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को पब्लिक सेक्टर की सर्वश्रेष्ठ स्टॉल श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार से नवाज़ा गया। इस पुरस्कार के मिलने पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विभाग को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश के सैकड़ों टूर ऑपरेटर्स, हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स और पर्यटन विशेषज्ञों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश पर्यटन ने अपनी सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थल, धार्मिक गंतव्य, कला-शिल्प और पारंपरिक खानपान को बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

स्टॉल में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ-साथ स्थानीय शिल्पकलाओं की निर्माण प्रक्रिया को भी दिखाया गया, जिससे आगंतुक राज्य की संस्कृति से गहराई से जुड़ सके। मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन पर्यटन में निवेश और साझेदारी के नए रास्ते खोलते हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि इस सम्मान से उत्तर प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को नया उत्साह और गति मिलेगी। साथ ही सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।


