उत्तरकाशी: धराली में बादल फटा, कई लापता

निश्चय टाइम्स, उत्तराखंड। उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में भारी त्रासदी का समाचार सामने आया है। रविवार देर रात खीर गंगा नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई, जिससे नदी में अचानक विनाशकारी बाढ़ आ गई। इस बाढ़ की चपेट में आकर धराली बाजार क्षेत्र में स्थित 20 से 25 होटल और होमस्टे बह गए, जबकि 10 से 12 लोगों के लापता होने की सूचना है। तेज जल प्रवाह और मलबे के कारण दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे जनहानि की भी आशंका जताई जा रही है। धराली गंगोत्री धाम का एक प्रमुख पड़ाव है, और इस समय वहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या भी अधिक होती है। हादसे में 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में अभी तक 5 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 100 से ज्यादा लोग वहां फंसे हुए हैं।
मौके पर स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और जिला प्रशासन की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि वे लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति पर गहरी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने इस दुखद हादसे पर शोक जताते हुए प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। एक स्थानीय निवासी राजेश पंवार के अनुसार, खीर गंगा के ऊपरी हिस्से में बादल फटने के कारण नदी में अचानक भीषण जलस्तर बढ़ा, जिसने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। कई होटलों में मलबा और पानी घुस गया, जिससे व्यापक नुकसान हुआ है। प्रशासन की प्राथमिकता लापता लोगों की खोज और जीवितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की है। राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।



