स्पोर्ट्स
वैभव सूर्यवंशी का धमाका, बाबर आज़म का रिकॉर्ड टूटा

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे यूथ वनडे मुकाबले में उन्होंने 143 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए ना सिर्फ मैच जिताया, बल्कि 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला, जिसे कभी पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने बनाया था।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 363 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें वैभव की तूफानी पारी मुख्य आकर्षण रही। उनके स्ट्रोक्स, टाइमिंग और फिनिशिंग ने मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 308 रन पर सिमट गई और भारत ने मुकाबला 55 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने यूथ सीरीज़ पर भी कब्जा जमा लिया। वैभव सूर्यवंशी को इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘हीरो ऑफ द मैच’ कहा जा रहा है।



