फिल्म अभिनेता श्री विक्की कौशल जी का नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी ने प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। श्री विक्की कौशल महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने के लिए तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी ने विक्की कौशल का प्रदेश सरकार की ओर से स्वागत किया और उन्हें महाकुम्भ के महत्व से अवगत कराया। विक्की कौशल महाकुम्भ के दिव्य एवं भव्य आयोजन से अत्यधिक प्रभावित नजर आए। उन्होंने इस ऐतिहासिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की भव्यता और इसके महत्व की सराहना की।

महाकुम्भ 2025 आत्मशुद्धि, मोक्ष और सनातन परम्पराओं के जीवंत प्रवाह का प्रतीक है। यह संगम वह स्थल है जहां ऋषि-मुनियों ने साधना की, देवों ने अमृत की रचना की और यहां हर एक डुबकी में आत्मा की शुद्धि होती है। विक्की कौशल ने इस आयोजन में सम्मिलित होकर इस सांस्कृतिक धरोहर को देखा और महसूस किया। उनके लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव था।
यह आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह दुनिया भर के श्रद्धालुओं को एकजुट करने वाला एक महा पर्व भी है, जो हर किसी के दिल में एक अनोखा प्रभाव छोड़ता है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





