निश्चय टाइम्स, डेस्क। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन की पुष्टि डीएनए परीक्षण के माध्यम से हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। विजय रूपाणी का निधन 12 जून को एयर इंडिया विमान हादसे में हुआ था। अहमदाबाद विमान हादसे के तीन दिन बाद मृतकों की पहचान की प्रक्रिया में तेजी आई है। अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर की पहचान डीएनए से की गई है और इसकी पुष्टि के बाद उनके परिवार को सूचना दे दी गई है।
गुजरात सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी का अंतिम संस्कार सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ राजकोट में किया जाएगा। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर के सार्वजनिक दर्शन उनके राजकोट स्थित निवास “पूजित” (प्रकाश सोसाइटी, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के सामने) पर होंगे, जहां आमजन उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकेंगे। अंतिम यात्रा उनके निवास से शुरू होकर रामनाथपारा श्मशान घाट तक जाएगी। यह यात्रा राजकोट के कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी, जिनमें शामिल हैं: निर्मला कॉन्वेंट रोड, कोटेचा चौक, महिला कॉलेज चौक, एस्ट्रोन चौक, याग्निक रोड, मालवीय चौक, त्रिकोण बाग, कॉर्पोरेशन चौक, बालाजी मंदिर चौक, राजश्री टॉकीज रोड और स्वामीनारायण मंदिर, भूपेंद्र रोड। पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी के निधन से गुजरात की राजनीति में शोक की लहर है। उनकी सादगी और प्रशासनिक कुशलता के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।
								
															
			
			




