उत्तर प्रदेश

इटावा में ग्रामीणों ने सांसद पर उठाए सवाल, अंतिम संस्कार में अनुपस्थिति को लेकर किया विरोध

निश्चय टाइम्स, इटावा | उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ग्राम प्रेम का पूरा में शहीद सूरज सिंह यादव के घर सांत्वना देने पहुंचे सपा सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। शहीद के घर पहुंचे सांसद को जमकर खरी-खोटी सुनाई गई। ग्रामीणों का आरोप था कि उन्होंने शहादत के छह दिन बाद सांत्वना देने के लिए आकर केवल खानापूर्ति की है, जबकि जब उन्हें कॉल किया गया था, तब उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया था।

आपको बता दें कि 6 मई को कश्मीर में ड्यूटी के दौरान गाड़ी खाई में पलटने से सूरज सिंह यादव शहीद हो गए थे। उनका अंतिम संस्कार गांव में बड़े धूमधाम से हुआ था। इस दौरान क्षेत्रीय नेताओं और अधिकारियों की भी भारी भीड़ थी, लेकिन सपा सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे अंतिम संस्कार में मौजूद नहीं थे। इस कारण गांववासियों में सांसद के प्रति गहरी नाराजगी थी।

जब सांसद ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों से सांत्वना दी, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सांसद से पूछा कि जब शहीद के अंतिम संस्कार में वह नहीं पहुंचे तो अब क्यों आए हैं। कई बार सांसद से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोई कदम उठाया।

ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ती देख सांसद ने शांत स्वर में अपनी बात रखने की कोशिश की और स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की, लेकिन गांववासियों ने अपनी नाराजगी जताते हुए सांसद को आड़े हाथों लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें ग्रामीणों ने सांसद को खुलकर लताड़ लगाई।

इस घटनाक्रम ने राजनीति में सक्रिय नेताओं की जिम्मेदारी और उनके समय की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल, सांसद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है, लेकिन गांववासियों की नाराजगी में कोई कमी नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button