व्यापारियों की पीड़ा सुनकर विनीत अग्रवाल शारदा हुए आग-बबूला, बोले – “व्यापारी मेरी आत्मा है, उनके सम्मान से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं”

निश्चय टाइम्स डेस्क।
मेरठ नगर निगम द्वारा साबुन गोदाम मलियाना पुल के नीचे पिछले 30 वर्षों से व्यापार कर रहे छोटे व्यापारियों को हटाने के नोटिस जारी किए जाने के विरोध में गुरुवार को जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा धरना स्थल पर पहुंचे और व्यापारियों की समस्याएं सुनते ही बेहद आक्रामक अंदाज में अधिकारियों पर बरस पड़े।
धरने को संबोधित करते हुए विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा, “व्यापारी मेरी आत्मा है। अपनी आत्मा के सम्मान के साथ कोई समझौता मैं कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा। सपा सरकार में भी व्यापारियों का शोषण नहीं होने दिया और अब तो भाजपा की सरकार है — यहां छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न बिल्कुल नहीं चलेगा।”
धरना स्थल से ही शारदा ने नगर आयुक्त से फोन पर बात करते हुए तीखे शब्दों में सवाल किए। उन्होंने कहा कि साबुन गोदाम मलियाना पुल के नीचे वर्षों से व्यापार कर रहे छोटे दुकानदार और पटरी व्यापारी भाजपा की मूल पूंजी हैं, ऐसे में उन्हें नोटिस देकर डराना और हटाने की कार्रवाई करना सरासर अन्याय है।
नगर आयुक्त द्वारा लखनऊ में होने की बात कहने पर शारदा ने स्पष्ट कहा कि व्यापारियों को दिए गए नोटिस तुरंत वापस लिए जाएं, अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा, “व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक होने के नाते मैं व्यापारियों को पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी व्यापारी का शोषण, उत्पीड़न या नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।”
भावुक होते हुए शारदा ने कहा, “पार्टी मेरी मां है और व्यापारी मेरी आत्मा। अपनी आत्मा के सम्मान से समझौता करना मेरे संस्कारों में नहीं है।” इस दौरान वे अपने पुराने तेवरों में नजर आए और अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई।
इस मौके पर खोखा-पटरी व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने विनीत अग्रवाल शारदा को एक ज्ञापन सौंपा। धरना-प्रदर्शन में क्षेत्रीय सह-संयोजक धीरज गोयल, महानगर संयोजक अनिल अग्रवाल, महानगर सह-संयोजक अनुज मित्तल, किशनपुरा पार्षद राजेंद्र भाई, सचिन अग्रवाल, सरल कुमार, राजू गुप्ता, पदम, पायल, विजय गुप्ता, मुकेश पाल, लोकेश सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।



