विनेश फोगाट की दमदार वापसी

निश्चय टाइम्स, डेस्क। भारत की स्टार महिला पहलवान और तीन बार की ओलंपियन विनेश फोगाट ने शुक्रवार को अपनी प्रतिस्पर्धी कुश्ती से संन्यास वापस लेने की घोषणा कर एक बार फिर सभी को चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में देश के लिए पदक जीतना है। पेरिस ओलंपिक 2024 के तुरंत बाद विनेश ने संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें खेल, दबाव और अपनी महत्वाकांक्षाओं से दूर होकर खुद को समझने का समय चाहिए था। विनेश ने लिखा, “लोग पूछते थे कि पेरिस मेरा आख़िरी पड़ाव था क्या। सच कहूं तो मुझे भी नहीं पता था। पहली बार मैंने खुद को सांस लेने का मौका दिया और सोचा कि मेरा सफर मुझे क्या सिखा गया।” उन्होंने कहा कि आत्मचिंतन के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह अब भी इस खेल से गहरा प्यार करती हैं और फिर से प्रतिस्पर्धा करना चाहती हैं। जुलाई में मां बनने वाली विनेश ने यह भी बताया कि उनका बेटा अब उनके इस नए सफर की सबसे बड़ी प्रेरणा है। विनेश फोगाट ने कहा, “मैं निर्भीक दिल के साथ एलए 2028 की ओर बढ़ रही हूं। फर्क बस इतना है कि इस बार मैं अकेली नहीं हूं—मेरा बेटा मेरा सबसे बड़ा चीयरलीडर है।”



