अयोध्या/लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रविवार सुबह अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना की और दर्शन किए। इसके बाद उनका अगला पड़ाव रामलला के दर्शन का था। विराट कोहली इन दिनों आईपीएल मुकाबलों के सिलसिले में लखनऊ में रुके हुए हैं, जहां उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू का मुकाबला 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है। इससे पहले वे बेंगलुरु बनाम हैदराबाद के बीच हुए मैच में शानदार फॉर्म में दिखे, और अब लखनऊ के खिलाफ भी उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।
विराट की बढ़ती लोकप्रियता और दर्शकों की दीवानगी
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलों के बीच विराट को लेकर फैंस का जुनून और भी बढ़ गया है। बेंगलुरु बनाम हैदराबाद मुकाबले में 35 हजार से ज्यादा दर्शकों की भीड़ जुटी थी, और अब लखनऊ में 27 मई को होने वाले मैच में स्टेडियम एक बार फिर हाउसफुल रहने की संभावना है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच कोहली का क्रेज चरम पर है और यह विपक्षी टीम के लिए दबाव बढ़ा सकता है।
होटल में रहा पारिवारिक माहौल
विराट और अनुष्का इन दिनों लखनऊ के सेंट्रम होटल में ठहरे हुए हैं। शनिवार को उन्होंने पूरा दिन परिवार के साथ होटल में ही बिताया। विराट ने बच्चों के साथ टेबल टेनिस, पिकल बॉल और स्वीमिंग का लुत्फ उठाया। इसके बाद दोनों ने खास लखनवी भोजन का स्वाद भी चखा। विराट कोहली की यह धार्मिक यात्रा और पारिवारिक समय यह दिखाता है कि वे क्रिकेट के साथ-साथ आध्यात्मिक संतुलन भी बनाए रखना चाहते हैं। अयोध्या में दर्शन के साथ उन्होंने अपने फैंस को भी एक भावनात्मक जुड़ाव का संकेत दिया है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.