भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सोमवार का दिन भावुक करने वाला रहा, जब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा और भावनात्मक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी। इससे पहले रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गजों का संन्यास लेना टीम इंडिया और फैंस के लिए बड़ा झटका है।
कोहली ने लिखा— “14 साल पहले पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहनी थी। टेस्ट क्रिकेट ने मुझे पहचान दी, जीवन के सबक सिखाए और मेरी परीक्षा ली। यह एक बेहद निजी और खास अनुभव रहा।”
उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन उन्हें लगा कि यही सही समय है। उन्होंने अपनी टेस्ट जर्सी नंबर 269 का ज़िक्र करते हुए “Signing off” लिखा।
कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और जल्द ही वह भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल हो गए। उन्होंने न केवल भारत के लिए कई मैच जिताए बल्कि एक कप्तान के रूप में भी भारतीय टेस्ट टीम को ऊंचाई तक पहुंचाया।
अब कोहली सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते नजर आएंगे। वह पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले यह फैसला भारत की तैयारियों पर असर डाल सकता है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.