उत्तर प्रदेशलखनऊ

विशाल सिंह ने निदेशक सूचना का कार्यभार संभाला, विभागीय अधिकारियों को दिए कार्यदिशा के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नए निदेशक के रूप में IAS विशाल सिंह की नियुक्ति की है। उन्होंने बुधवार को लखनऊ स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद श्री सिंह ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आगामी प्राथमिकताओं पर मंथन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

निदेशक ने कहा कि सूचना विभाग सरकार और जनता के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम है, जो शासन की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करता है। उन्होंने अधिकारियों से नवाचार, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो सके।

विशाल सिंह मूल रूप से जौनपुर जनपद के निवासी हैं। वे इससे पूर्व नगर आयुक्त, अयोध्या नगर निगम, उपाध्यक्ष, अयोध्या विकास प्राधिकरण, जिलाधिकारी भदोही, तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button