मौसम

देशभर में मौसम का कहर,कई राज्यों में अलर्ट जारी

 आंधी-तूफान, बिजली, बारिश और लू ने ली 11 जानें

नई दिल्ली | 20 मई 2025 — भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देशभर में बदले मौसम के हालात को लेकर चिंता जताई है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक आंधी, तेज बारिश, बिजली गिरने और लू का असर देखा जा रहा है। अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, कई घायल हैं और संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है।

 कहां-कहां बना है दबाव?

  • कम दबाव का क्षेत्र: पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर बांग्लादेश तक

  • चक्रवाती परिसंचरण: दक्षिण गुजरात के पास, उत्तर-पूर्वी अरब सागर में

इन मौसमी सिस्टमों के चलते तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा), गरज-चमक और बारिश की संभावना बनी हुई है।

पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश

  • जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी, आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं

  • हिमाचल में ब्यास नदी में ग्लेशियर पिघलने से जलस्तर बढ़ा

  • सोपीया (कश्मीर) में टेंट पर पेड़ गिरने से 10 साल की बच्ची की मौत

  • उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 23 मई तक यलो अलर्ट

 दिल्ली-एनसीआर में बारिश और राहत

  • 20 से 25 मई तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना

  • अधिकतम तापमान 37–39°C और न्यूनतम 26–28°C

  • तेज हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेंगी (30-50 किमी/घंटा)

 यूपी में गर्मी से राहत

  • 20–23 मई तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक, बूंदाबांदी और पुरवाई हवाएं

  • भीषण गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद

 भारी बारिश और बिजली का अलर्ट

  • झारखंड: गढ़वा और हजारीबाग में बिजली गिरने से 5 मौतें

  • महाराष्ट्र: जालना और लातूर में 2 मौतें, 17 मवेशी मरे

  • ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अनुमान

 बेंगलुरू में तबाही

  • रविवार रात से 10.5 सेमी से ज्यादा बारिश, साल की सबसे भारी

  • सड़कों पर जलभराव, घरों में घुसा पानी

  • एक महिला की मौत, कई लोग फंसे

  • राहत-बचाव में नावें उतारी गईं, सैकड़ों लोग सुरक्षित निकाले गए

 कहां-कहां अलर्ट?

  • पंजाब से बांग्लादेश तक ट्रफ लाइन

  • मुंबई, कोंकण, ओडिशा, केरल, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अनुमान

जनता से अपील:

  • मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें

  • पेड़ों व बिजली के खंभों से दूर रहें

  • नदी-नालों व पहाड़ी इलाकों में सतर्कता बरतें

  • अनावश्यक यात्रा से बचें

Related Articles

Back to top button