मौसम

यूपी में बदला मौसम का मिजाज: नौतपा में राहत की बारिश

 60 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक की चेतावनी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौतपा के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। जहां भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान थे, वहीं 29 मई से पूरे प्रदेश में बूंदाबांदी और तेज हवाएं राहत लेकर आई हैं। लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह से बरसात हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक पूरब से पश्चिम तक गरज-चमक और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार हवाएं चल सकती हैं। इससे उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, पूर्वा हवाओं में नमी होने के कारण आभासी गर्मी अधिक महसूस की गई, जिससे लोगों को बेचैनी रही। हालांकि अब बारिश और हवाओं के चलते मौसम थोड़ा संतुलित होता दिखाई दे रहा है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 मई से मौसम की गतिविधियों में तेज़ी आएगी और वज्रपात का भी खतरा बना रहेगा। बांदा, फतेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, अयोध्या, बरेली, झांसी, मेरठ, नोएडा सहित 60 जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ चेतावनी जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button