60 ग्रामीण बीमार, कई अस्पताल में भर्ती
सिलिंग गांव में विवाह समारोह के बाद फैली तबीयत बिगड़ने की लहर
उल्टी-दस्त और पेट दर्द से कराह उठे ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद
निश्चय टाइम्स डेस्क। उत्तराखंड के चंपावत जनपद के लोहाघाट तहसील स्थित गुमदेश क्षेत्र के सिलिंग गांव में एक विवाह समारोह खुशियों की जगह चिंता का कारण बन गया। समारोह में भोजन करने के बाद लगभग 60 ग्रामीण अचानक बीमार हो गए। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है। ग्रामीणों में उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसे लक्षण देखे गए, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बीमारों का इलाज कर रहे डॉक्टरो ने कहा कि फूड प्वायजनिंग और इनडायजेशन की वजह से लोग बीमार हुए हैं।
सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत गांव पहुंचीं और बीमारों का इलाज शुरू किया गया। 12 गंभीर मरीजों को लोहाघाट उप-जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य का प्राथमिक उपचार गांव में ही चल रहा है। चंपावत जिला मुख्यालय से भी एक मेडिकल टीम को रवाना किया गया है। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और अब उनकी स्थिति स्थिर है। एहतियातन खाने और पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि विषाक्तता के स्रोत का पता लगाया जा सके। खाद्य निरीक्षक को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इस बीच जिलाधिकारी नवनीत पांडे और एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। डीएम लगातार सीएमओ से अपडेट ले रहे हैं। गांव में अब भी चिकित्सा निगरानी जारी है।





