लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत पश्चिम जोन के जनपद रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल गाजियाबाद, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर गौतमबुद्धनगर, मेरठ हापुड़ एवं बिजनौर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय की बैठक हुई।
बैठक में पश्चिम जोन के सह प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सांसद किशोरी लाल शर्मा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, दानिश अली, उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व विधायक संजय कपूर भी मुख्य रूप से शामिल रहे।
बैठक में आये हुए उक्त जनपदों के कार्यकर्ताओं से प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने में उनकी राय मांगी गई जिस पर सभी अपने-अपने सुझाव शीर्ष नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत किये।
