उत्तर प्रदेशक्राइम

जहां से शुरू हुई थी  राह, वहीं हुआ इसका अंत: शामली में हुए  मुठभेड़ में मारा गिराया गया 1 लाख का इनामी बदमास

शामली जिले में एसटीएफ मेरठ की टीम ने सोमवार रात चौसाना-गंगोह मार्ग पर उदपुर ईंट भट्ठे के पास मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश अरशद को मार गिराया। फायरिंग के दौरान मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग और मुकीम काला गैंग के शार्प शूटर अरशद समेत चार बदमाश मारे गए।

अरशद, बाढ़ी माजरा गांव का निवासी, 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में उतरा। 2011 में उसने पहली डकैती शामली में ही की थी। 30 वर्षीय अरशद के अपराध का अंत भी वहीं हुआ। वह हत्या, डकैती और लूट जैसे संगीन मामलों में शामिल रहा।
10 साल की सजा काटने के बाद अरशद 2024 में जेल से रिहा हुआ और फिर से अपराध करने लगा। एसटीएफ के मुताबिक, नवंबर 2024 में उसने भारत फाइनेंस बैंक में डकैती को अंजाम दिया।

अरशद के भाई ने बताया कि उसे तीन महीने राजस्थान में जमात में भेजा गया था ताकि वह सुधर सके। लेकिन संगत और हालातों ने उसे वापस अपराध की ओर धकेल दिया।
मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, एक कार्बाइन और गोलियां बरामद कीं। गोली लगने से इंस्पेक्टर सुनील घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय साहनी ने बताया कि गैंग के खात्मे से यूपी और हरियाणा में अपराधों पर लगाम लगेगी। एसटीएफ टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button