दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद अब मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चाएं तेज हो गई हैं। भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को सिर्फ 22 सीटें मिली हैं। इसी बीच मुस्तफाबाद सीट से लगातार छठी बार विधायक बने भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने बड़ा बयान दिया है।
बिष्ट ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया था, लेकिन केवल जीत की बधाई देने के लिए। उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्हें किसी बैठक के लिए नहीं बुलाया गया है।
मुस्तफाबाद में होगा चौतरफा विकास
मोहन सिंह बिष्ट ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि इस बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है, इसलिए बिजली, पानी, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने यमुना नदी की सफाई को एक बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सफाई के नए प्लांट बनाए जाएंगे। 1993-98 के दौरान भाजपा सरकार ने यमुना में सफाई अभियान के तहत प्लांट बनाए थे, अब फिर से उसी तर्ज पर सफाई की जाएगी।
गरीबों को मुफ्त इलाज और गैस सिलेंडर पर राहत
बिष्ट ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी, जिससे गरीबों को प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इसके अलावा, गैस सिलेंडर पर ₹500 की छूट देने की भी योजना है, ताकि मध्यम वर्ग को राहत मिल सके।
सीएम पद को लेकर मंथन जारी
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधायकों से चर्चा कर रहे हैं, जबकि भाजपा हाईकमान मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन कर रहा है। जल्द ही दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




