निश्चय टाइम्स, डेस्क। झारखंड के धनबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तूंडी थाना क्षेत्र के तिलैयाटन गांव में एक आदिवासी महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर उसके शव को घर के अंदर ही दफना दिया। यह वारदात करीब 10 दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का नाम सुरजी मजहियाइन (42) है, जिसने अपने पति सुरेश हांसदा (45) को लाठी और हंसिया से मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद उसने शव को घर के कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने घर से उठ रही दुर्गंध की शिकायत की और मृतक के रिश्तेदारों ने भी उसके अचानक गायब होने पर शक जताया। खास बात यह रही कि सुरेश अपने ही चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ था, जिससे संदेह और गहरा गया। कड़ी पूछताछ में आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर झगड़ा करता था और कई महिलाओं से संबंध रखता था। इसी बात से तंग आकर उसने हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी की कोशिश की जा रही है। साथ ही, शव को निकालने के लिए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्रवाई की जाएगी और उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, धनबाद भेजकर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि हत्या की सही तारीख पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
