जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को 2.20 लाख रुपये में बेच दिया। मामला महराजगंज थाना क्षेत्र का है और अब कोर्ट के आदेश पर इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी अमित कुमार पांडेय के अनुसार, पीड़िता शोभावती (34), जो अनुसूचित जाति से है, ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 15 साल पहले सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के राजेश से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। शोभावती के अनुसार, उसका पति शराब का आदी है और किसी अन्य महिला से संबंध रखता है।
पीड़िता ने बताया कि डेढ़ साल पहले राजेश उसे राशन कार्ड बनवाने के बहाने बदलापुर थाना क्षेत्र के अशोक कुमार के घर ले गया और 2.20 लाख रुपये में बेच दिया। विरोध करने पर उसे हथियार के बल पर बंधक बनाकर रखा गया। 4 फरवरी को वह किसी तरह वहां से भाग निकली। जब उसका भाई गुड्डू ससुराल पहुंचा, तो राजेश ने झूठ बोला कि वह बच्चों के साथ कहीं चली गई है। पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।
बाद में मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट शिल्पी की अदालत में पहुंचा, जहां से कोर्ट ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। राजेश, अशोक कुमार, मुंशी हरिजन और एक अज्ञात व्यक्ति पर महिला की खरीद-फरोख्त, बंधक बनाना, मारपीट, धमकी और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज हुआ।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.