- सेना के जवान की ‘लिव-इन’ पार्टनर ने ही गला दबाकर उतारा था मौत के घाट, जुर्म किया स्वीकार
नजीबाबाद संवाददाता
नजीबाबाद (बिजनौर)। उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद में एक सेना के जवान की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जवान की ‘लिव-इन’ पार्टनर ममता को गला दबाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह लगातार हो रही मारपीट और मानसिक यातना से तंग आ चुकी थी।
क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अमित सागर (32) के रूप में हुई है, जो आदर्श नगर इलाके में ममता के साथ तीन वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को अमित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमित की मौत का कारण गला दबाकर की गई हत्या बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की। मृतक की मां कांति देवी ने ममता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर ममता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में ममता ने बताया कि अमित शराब पीने का आदी था और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। इसी हिंसा से परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई और 15 जुलाई की रात गला दबाकर उसकी जान ले ली। पुलिस के अनुसार ममता ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इस दर्दनाक वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अमित और ममता का रिश्ता अक्सर तनावपूर्ण रहता था, लेकिन हत्या की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। पुलिस ने बताया कि मामले में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। वहीं, मृतक के परिवार ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है।
