क्राइम

तहसीलदार पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, जांच जारी

ग्वालियर के तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर 34 वर्षीय महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि तहसीलदार ने उसे पत्नी बना कर शारीरिक संबंध बनाए और एक अन्य व्यक्ति से जबरन संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। महिला ने शनिवार को महिला थाना पहुंचकर आरोप लगाया कि उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने रोते हुए एसपी से भी संपर्क किया, लेकिन कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचे।

महिला ने दावा किया कि शत्रुघन सिंह चौहान के साथ उसकी 2010 में शादी हुई थी, लेकिन वह पहले से शादीशुदा थे। इसके बाद तहसीलदार ने उसे अलग-अलग जगहों पर रखा और शारीरिक शोषण किया। 2014 में महिला से एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका बर्थ सर्टिफिकेट भी उसने पेश किया है। महिला का कहना है कि तहसीलदार के चार पत्नियाँ हैं और इस संबंध में उसके पास पुख्ता प्रमाण हैं।

इस मामले में महिला अपराध की डीएसपी, किरण अहिरवार ने बताया कि पुलिस महिला की शिकायत की गंभीरता से जांच कर रही है और सब इंस्पेक्टर को बयान लेने के लिए भेजा गया है। तहसीलदार का कहना है कि वह महिला को जानते तक नहीं हैं और वह उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए की मांग कर रही है। तहसीलदार ने आरोप लगाया कि महिला ने कूटरचना कर दस्तावेज बनाए हैं।

पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और आरोपों की पुष्टि के लिए सभी पक्षों को सुनने की प्रक्रिया जारी है। महिला का कहना है कि यदि पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो वह अदालत का रुख करेगी।

Related Articles

Back to top button