भारत की वर्ल्ड चैंपियन महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात 5 नवंबर को हुई, जब टीम इंडिया ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर देश का नाम रोशन किया। भारतीय टीम ने नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रनों से हराकर पहली बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल मुकाबले में दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। दीप्ति शर्मा को उनके शानदार खेल के लिए “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का अवॉर्ड भी मिला। टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि “क्रिकेट अब केवल एक खेल नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगी बन चुका है। आप सभी ने देश को गौरवान्वित किया है।”
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से उनके बयान को लेकर चर्चा की, जिसमें उन्होंने टीम के सफर के दौरान आए उतार-चढ़ाव का ज़िक्र किया था। पीएम मोदी ने पूछा कि “आपके मन में कब यह भाव आया कि हमारे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है?”
इस पर हरमनप्रीत कौर ने जवाब दिया कि टीम ने पिछले दो वर्षों में अपनी मेंटल स्ट्रेंथ पर काफी काम किया है। उन्होंने कहा, “जो बीत गया उसे बदला नहीं जा सकता, इसलिए हमने वर्तमान में रहना सीखा और कोचों की मदद से सही दिशा पाई।”
इस मुलाकात का सबसे दिलचस्प पल तब आया जब प्रधानमंत्री मोदी ने दीप्ति शर्मा से उनके हाथ पर बने हनुमान जी के टैटू के बारे में पूछा। दीप्ति ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे हनुमान जी पर गहरा विश्वास है। जब भी मुश्किल आती है, मैं उनका नाम लेती हूं और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरती हूं।”
टीम की इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह पल न सिर्फ महिला क्रिकेट के इतिहास में, बल्कि पूरे देश के खेल जगत में प्रेरणा का प्रतीक बन गया है |
Line : https://youtu.be/1liHLuZ7ZYA?si=YXcksEMeKuhINiY8





