हेल्थ

विश्व मधुमेह दिवस: लखनऊ में बच्चों ने बढ़ाया जागरूकता का कदम

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर लखनऊ में जनजागरूकता का एक प्रभावशाली कार्यक्रम आयोजित किया गया। YRG CARE Lucknow फाउंडेशन और Sanofi India की संयुक्त पहल पर GGIC शाहमीना रोड, लखनऊ में भव्य मधुमेह मेला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, उनके माता-पिता, शिक्षकों और समुदाय को मधुमेह, इसके लक्षण, बचाव तथा स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में YRG Care से COO ए. कृष्णन, Sanofi से CSR प्रमुख तारा कपूर, विद्यालय की प्रिंसिपल मीनााक्षी त्रिपाठी और YRG UP Head अभिषेक सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस पहल को समुदाय के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि जागरूकता ही स्वास्थ्य का पहला कदम है, और सही जानकारी बच्चों व परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।


इस अभियान के अंतर्गत प्रस्तुत KiDS कार्यक्रम विशेष रूप से स्कूलों के लिए तैयार किया गया है। इसमें रंगीन कॉमिक बुक्स, स्वास्थ्य मार्गदर्शिकाएँ, क्या करें–क्या न करें जैसे आसान संदेश, तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के सरल उपाय शामिल हैं। स्कूल परिसर में बच्चों के लिए हेल्दी फूड स्टॉल भी लगाए गए, जहाँ पौष्टिक भोजन के महत्व को रोचक तरीक़े से समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ के प्रतिष्ठित डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. रजनीश पांडेय ने बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को मधुमेह के लक्षण, रोकथाम और उपचार की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छोटी उम्र में ही स्वस्थ आदतें अपनाना जीवनभर मधुमेह से बचाव में कारगर साबित होता है। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें 600 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह जागरूकता अभियान बेहद सफल और प्रेरणादायक साबित हुआ। यह पहल निश्चित रूप से समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और बच्चों में स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button