[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » विधानसभा घेराव कार्यक्रम से डरी योगी सरकार, कार्यकर्ताओं पर बना रही दबाव : अजय राय

विधानसभा घेराव कार्यक्रम से डरी योगी सरकार, कार्यकर्ताओं पर बना रही दबाव : अजय राय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि त्राहि कर रही है। जनता से जुड़े हर मुद्दे पर पूरी तरह से विफल हो चुकी येागी सरकार कांग्रेस के विधान सभा घेराव के कार्यक्रम से डर गई है।

प्रेसवार्ता में मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, एआईसीसी सदस्य ललन कुमार, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता, डॉ. अलीमुल्लाह खान, डॉ. सुधा मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रही।

कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है कि जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करे कि कुछ भी करना पड़े पर कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता घर से निकल कर लखनऊ नहीं पहुंच पाए। जिन जिलों से कांग्रेसी कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे वहां के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। इस निर्देश के कारण जिलों में पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं को धमकी देना और आतंकित करना शुरू कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि योगी जी वो दिन भूल गए जब इसी पुलिस के भय के कारण वह संसद में फूट-फूट कर से रोए थे और तब सभी ने उनका साथ दिया था। आज मुख्यमंत्री के पद पर बैठ कर वो उसी पुलिस के बल पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आतंकित कर रहे है, हजारों मुकदमे लगा रहे है तथा लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलते हुए धारना प्रदर्शन ,आंदोलन और घेराव रोक रहे है।

कहा कि भाजपा भूल गई है कि पहली बार वो आंदोलनों के दम पर ही सत्ता में आई थी और ये भी भूल रही है कि 2027 में फिर सत्ता में नहीं रहेगी तब वो आज जो कर रही है वहीं सब और वही पुलिस के तरीके उसके सामने होंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मेरी चेतावनी है कि मेरे किसी कार्यकर्ता को न रोका जाए। हम गांधीवादी दल है और आंदोलन की मर्यादा जानते है। भारत में अभी पूरी तरह फासीवाद नहीं आया है बल्कि लोकतंत्र है इसलिए लोकतंत्र की हत्या का कोई प्रयास कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो अंग्रेजों के मुखबिरों और दलालों से क्या डरेंगे।

अजय राय ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कुछ भी करो पर लखनऊ पहुंचो। विधानसभा घेर कर सरकार को आईना दिखाना है कि उसका जंगल राज अब बर्दाश्त नहीं है।

अजय राय ने कहा कि यदि कही ऐसी स्थिति आ जाए कि पुलिस बल ताकत का इस्तेमाल कर आप को लखनऊ ना आने दे तो  वहीं धरना देकर बैठ जाओ और पुलिस से कहिए कि या तो हमे जाने दे या फिर जेल भेजे।

अजय राय ने पुलिस अधिकारियों को भी चेतावनी दिया है कि वो अपनी मर्यादा में रहे और सरकार के दबाव में लोकतंत्र की हत्या न करे। शांति से आंदोलन करना राजनीति दल का अधिकार है और ये सत्ता तथा कांग्रेस की लड़ाई है ,इसको कांग्रेस और पुलिस की लड़ाई न बनाए वरना याद रखे कि 2027 में हम सत्ता में आ रहे है और कार्यकर्ताओं पर जुल्म करने वाले एक एक अधिकारी का नाम नोट कर के रखेंगे और तब हिसाब करेंगे।

अजय राय ने कहा कि पतन इससे ज्यादा क्या होगा कि आयकर और ईडी लोगो पर दबाव बना कर विपक्षी दलों के नेताओं भाजपा में शामिल करा रही है और लोगों को आत्महत्या करने को मजबूर कर रही है।

अजय राय ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है, महंगाई आसमान छू रही है। अपहरण ,हत्या, डकैती और बलात्कार तथा परेशान किसान और नौजवान की आत्महत्याओं की बाढ़ आई हुई है और सरकार गैर जरूरी मुद्दों तथा समाज में नफरत फैलाने वाले मुद्दों में लोगो को उलझाए रखना चाहती है। सरकार की साख पाताल में पड़ी है। उत्तर प्रदेश में पूरी तरह जंगल राज कायम हो गया है और इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है इसलिए कांग्रेस हर दिन हर जगह और हर मुद्दे के खिलाफ लड़ेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आज आप मुकदमे लगाओ तो कल उससे कई गुना ज्यादा मुकदमे झेलने की तैयार रहो, आज आप रोको तो कल घर में कैद रहने को भी तैयार रहो।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com